10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, CBSE Board इस साल लागू करेगा ये नया नियम
CBSE छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं देनी होंगी। दरअसल, इसके लिए बोर्ड नया नियम ला रहा है। 2024-25 सेशन के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई का यह नया नियम इसी सेशन से लागू हो जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकेडमिक ईयर 2024-25 से साल में दो बार बोर्ड प्रारूप शुरू किया जाएगा।
अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा की नई प्रणाली अनिवार्य नहीं होगी। इस नए सिस्टम का मकसद उन छात्रों पर तनाव कम करना है।
शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 2025 बोर्डों में से पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2024 में होने की संभावना है। दूसरी परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 में हो सकती है। दोनों परीक्षाओं का बेस्ट स्कोर लेकर मेरिट बनाई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button