केंद्र के बाद उत्तराखंड सरकार की घोषणा, प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकारी दफ्तरों में रहेगा आधे दिन का अवकाश
देहरादून: अयोध्या (Ayodhya) में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला की जन्मभूमि पर आगामी सोमवार यानी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Pran Pratishtha) के उपलक्ष्य में उत्तराखंड शासन ने भी मध्याह्न तक का सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित कर दिया है।
इस संदर्भ में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से शुक्रवार को आदेश निर्गत कर दिया गया। इस शासनादेश के अनुसार, अयोध्या में 22 जनवरी (सोमवार) को श्री राम जन्म भूमि परिसर में प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।
इस संबंध में सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अधीन बैंक, कोषागार, उप कोषागार सोमवार को आधे दिन (अपराह्न 2.30 बजे तक) केन्द्र सरकार की भांति बन्द रहेंगे। आदेश के अनुसार, उक्त के अतिरिक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाएं (स्कूल एवं कालेज) 22 जनवरी को बन्द रहेंगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button