इस बल्लेबाज ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, जड़े 16 छक्के, टूटने से बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के पैरों तले उस समय जमीन खिसकी जब उसे एक खिलाड़ी ने एक नहीं दो नहीं ब्लकि 16 छक्के जड़े। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का आज (17 जनवरी) तीसरा टी20 मैच डुनेडिन में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलन ने पाकिस्तानी टीम को 16 ताबड़तोड़ छक्के मारे.
16 छक्के मार कर भी नहीं तोड़ पाए वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि ऐसा ही कुछ इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई ने कर गिखाया था। 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में हुए टी20 मैच में 16 छक्के मारे थे। एक छक्के से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बच गयआ। लेकिन फिर भी फिन एलन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
बता दें कि फिन एलन ओपनर बल्लेबाज हैं। उन्होंने आउट होने से पहले 137 रनों की पारी खेली. एलन ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 16 छक्के 5 चौके मारे। . इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 220.96 का रहा। 24 साल के एलन की बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में 224 का स्कोर खड़ा किया।
वहीं पाकिस्तानी टीम महज 179 रन बना पाई, इस तरह उसे सीरीज के तीसरे मैच में 45 रनो से जीत मिली। न्यूजीलैंड 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 3-0 से अजेय बढ़त पर है। अब सीरीज के बाकी मैच 19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे।
विराट कोहली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं फिन एलन
फिल एलन फिन आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, वो अब तक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेल पाए है। फिन को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में RCB ने 80 लाख रुपए में खरीदा था। इस बार हुए आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए था, लेकिन किसी ने नहीं खरीदा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button