MS धोनी भी जाएंगे अयोध्या, सचिन-विराट और भज्जी के बाद माही को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
22 जनवरी को आयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है… इसके लिए पूरे देश में काफी ज्यादा उत्साहित है… हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है… वहीं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं… भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह को न्योता आ चुका है… वहीं अब भारतीय टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कप्तान एमएस धोनी को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आमंत्रण दिया गया है… इससे माही के फैन बेहद खुश हैं।
बता दें कि माही को रांची में उनके घर पर 15 जनवरी यानी सोमवार को न्योता दिया गया… आरएसएस के सह प्रांत धनंजय सिंह ने एमएस धोनी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण दिया… हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धोनी, सचिन, विराट और हरभजन समारोह में शामिल होंगे या नहीं… लेकिन इतना तय है कि माही को जब से न्योता मिला है उनके फैंस 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि माही को वो अयोध्या में देखना चाहते हैं।
इसके अलावा बात करें एमएस धोनी की तो, माही कुछ समय पहले अपने परिवार के साथ दुबई में थे और छुट्टिया मना रहे थे… लेकिन अब वो रांची अपने आवास पर पहुंच चुके हैं…. बता दें कि 2020 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था… इसके बाद से वह लगातार सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं… पिछले साल धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बनाया था… ऐसे में अब 5-5 बार मुंबई और चेन्नई ने आईपीएल का खिताब अपने नाम कर रखा है… आईपीएल 2023 के बाद धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी भी कराई थी… वहीं अब वो आईपीएल 2024 खेलने के लिए तैयार हो रहे हैं…. इस बात की पूरी संभावना है कि यह माही का आखिरी आईपीएल सीजन हो… लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
42 साल के एमएस धोनी ने अपने करियर में कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मुकाबले खेले हैं… इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 4 हजार 876 रन, वनडे में 10 हजार 773 रन और टी20 में 1 हजार 617 रन देखने को मिले… वहीं आईपीएल में खेले गए 250 मुकाबलों में एमएस धोनी ने 5 हजार 082 रन ठोके हैं…. लेकिन अब देखना होगा की क्या माही अयोध्या पहुंचते हैं या नहीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button