♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मेरा क्या कसूर?, दिल्ली में खून से लतपथ मिली गर्भवती महिला, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बृहस्पतिवार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली 19 वर्षीय गर्भवती युवती एक अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में कम से कम एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, युवती के शरीर पर कई चोटें हैं। उसे यहां लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है और उसकी सर्जरी की जा सकती है।

एक डॉक्टर ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महिला का इलाज कर रही है और उसकी हालत स्थिर है। गर्भ में मौजूद बच्चे की स्थिति जानने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला पूर्वी दिल्ली में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहती थी। वह एक आयुर्वेद केंद्र में काम करती थी और बुधवार रात घर लौट रही थी। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसपर कथित तौर पर हमला कर दिया।

महिला के परिचित ने किया हमला?
अधिकारी ने बताया कि महिला गुरुवार सुबह चिल्ला गांव में दमकल विभाग के कार्यालय के करीब खून से लथपथ पड़ी हुई मिली। घटनास्थल के करीब उसका टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला। पुलिस ने घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसने बताया कि इलाके से कम से कम एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें संदेह है कि महिला पर उसके किसी परिचित ने हमला किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129