शेयर बाजार में आएगी तेजी, Nifty छुएगा 23,500 स्तर, Goldman Sachs ने बताए तेजी के फैक्टर्स
भारतीय शेयर बाजार में साल 2023 के समान 2024 में तेजी रह सकती है। अमेरिकी निवेश फर्म गोल्डमैन सैश ने यह उम्मीद जताई है। इस कारण से निवेश फर्म द्वारा 2024 के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य बेंचमार्क निफ्टी50 के टारगेट को बढ़कर 23,500 रुपए कर दिया गया है। गोल्डमैन सैश ने दो महीने में ही निफ्टी पर अपने टारगेट को संशोधित किया है। पहले ये 21,800 का था। यह भारत के तेज आर्थिक विकास और ब्याज दर रुझान दोनों के लिए एक उन्नत दृष्टिकोण को दर्शाता है।
गोल्डमैन सैश ने क्यों बढ़ाया टारगेट
गोल्डमैन सैश की ओर से टारगेट बढ़ाने की वजह पिछले दो महीनों के दौरान होने वाले आर्थिक बदलाव है, जिनका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर सीधा असर होगा, जिसमें अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड द्वारा उम्मीद से पहले ब्याज दर घटाने के संकेत देना है। इसका प्रभाव भारत के साथ-साथ पूरे एशिया में दिखेगा। ब्रोकरेज फर्म की ओर से कहा गया कि अच्छी ग्रोथ और ब्याज दर कम होने की संभावना को बाजार ने कुछ हद तक प्राइस कर लिया है। इस वजह से हमने निफ्टी के टारगेट में इजाफा किया है।
कंपनियों का बढ़ेगा मुनाफा
वैश्विक परिस्थितियों के साथ-साथ भारत की कंपनियों की आय भी तेजी से बढ़ेगी, जो कि बाजार के रिटर्न में अहम भूमिका निभाएगी। गोल्डमैन सैश का कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत में आर्थिक गति जारी रहेगी। मिड सेगमेंट के कॉरपोरेट मुनाफे में तेजी आने की उम्मीद है।
भारत चालू खाता घाटे में आएगी कमी
गोल्डमैन सैश के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 2024 में चालू खाता घाटा जीडीपी का 1.3 प्रतिशत रह सकता है, जो कि 60 आधार अंक कम है। चालू खाते घाटे में कमी आने की वजह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आना है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button