घूस लेते पकड़ा गया RTO का प्रशासनिक अधिकारी, RC बनाने के बदले में मांगे थे 4000 रुपए
नैनीताल: उत्तराखंड विजिलेंस (Uttarakhand Vigilance) की टीम घूसखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को ऊधमसिंह नगर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के प्रशासनिक अधिकारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गाड़ी की आरसी (RC) बनाने के बदले में 4000 की घूस मांग रहा था।
अधिकारी ने मांगी थी 4000 रूपए की घूस
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के हल्द्वानी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसने हल्द्वानी थाना से नीलामी (Auction) की एक मोटर साइकिल ली। गाड़ी के दस्तावेज अपने नाम कराने के लिए उसने रूद्रपुर के आरटीओ कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानंद जोशी निवासी डहरिया, मुखानी, हल्द्वानी द्वारा से संपर्क किया। आरोप लगाया गया कि उसने 4000 रूपए की घूस की मांग की। कई बार संपर्क करने के बावजूद उसे आरसी नहीं दी गई। विजिलेंस कार्यालय की ओर से शिकायत की पुष्टि की गई और तथ्य सही पाए जाने पर एक ट्रैप टीम का गठन किया गया।
आरोपी से देर तक की गई पूछताछ
ट्रैप टीम ने आरोपी को 4000 रुपए की घूस लेते हुए हल्द्वानी के देवलचौड़ चौराहा से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से देर तक पूछताछ की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। विजिलेंस के निदेशक डा. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि गत पांच जनवरी को भी हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने सितारगंज सिडकुल के आरएम कार्यालय के सहायक लेखाकार को 9000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी प्लाट की एनओसी के बदले घूस मांग रहा था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button