♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*▪️खरसिया शासकीय स्कूलों के छात्राओ को सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत 942 नग निशुल्क सायकल वितरण की गई।*

*▪️खरसिया शासकीय स्कूलों के छात्राओ को सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत 942 नग निशुल्क सायकल वितरण की गई।*

खरसिया। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बेटियों को स्कूल तक जाने के लिए प्रोत्साहित करने नि:शुल्क साइकिल 2004-05 से वितरित की जाती है। जिसके तहत 2023 में खरसिया ब्लाक में कुल 942 छात्राओं को निशुल्क प्रदान की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में शिक्षा सत्र 2023-24 में विकास खण्ड खरसिया अन्तर्गत समस्त शासकीय हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत् पात्र छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कुल 942 सायकल वितरण किया गया।
इसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश देवांगन एवं प्रदीप साहू राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवं शाखा प्रभारी शिव शंकर सिंह कुशवाह के द्वारा वितरण किया गया।
बीईओ शैलेंद्र देवांगन, बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू और शिवशंकर कुशवाहा ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खरसिया में 34 तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय चपले में 12 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपले में 37, ग्राम सरवानी 27, फरकानारा में 11, ग्राम तिऊर में 11, बर्रा में 16 तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार में 66 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। भूपदेवपुर में 19, बरभौना में 17, बड़ेदेवगांव में 22, हालाहुली में 19 और ग्राम मुरा में 43 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। वहीं कुनकुनी में 27, नवागांव में 46, जोबी में 37, गोरपार में 36, तुरेकेला में 26, बरगढ़ में 32, सोनबरसा में 26 तो मदनपुर में 58 बालिकाओं को साइकिल दी गई। वहीं ग्राम सोन्डका में 63 बालिकाओं को तो नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया में 96 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। बोतल्दा में 47, नहरपाली में 16, छोटे पंडरमुड़ा में 18, किरीतमाल में 6, नगोई में 28, छोटेमुड़पार में 18, तेलीकोट में 17 तथा पामगढ़ में 11 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129