शिक्षक कार्यालय में नोडल बन कार्य करेंगे तो,,, पढ़ाएगा कौन?
बरमकेला/सारंगढ़ :- मामला विकास विकास खंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला का जहां कार्यालय के निजी कार्य, कार्यालयीन कार्य करवाने हेतु 20 अधिक व्याख्याता,शिक्षकों,की ड्यूटी नोडल के रूप में लगाई गई है जिससे शिक्षक गुणवत्ता में भारी प्रभाव पढ़ने वाला है ,जहां शिक्षक को अध्ययन अध्यापन मैं लगाना चाहिए वहां इस प्रकार के कार्यालय में संलग्न करें कहां तक उचित प्रतीत होता है,एक तरह कलेक्टर के अगुवाई में सारबिला अभियान(शिक्षा क्षेत्र को दूरुस्त करने हेतु) कार्य चल रहा है तो,उसको प्रभावित करने हेतु,सभी शिक्षकों को कार्यालय कार्य हेतु ,नोडल की नियुक्ति समझ से परे है।
अब कार्यालय विकास खंड बरमकेला में एक आफिस में इतने सारे शिक्षकों को कार्यालय कार्य करना, कहा तक सही है,यह जिला के कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर जवाब हेतु छोड़ते है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button