खरसिया में देह व्यापार चलाने वाली महिला गौरी बाई दर्शन को पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा
*खरसिया में देह व्यापार चलाने वाली महिला गौरी बाई दर्शन पति जय प्रकाश दर्शन तेलीकोट, गिरोह की सदस्य लता कुर्रे मोहन लाल अमेरीडीह,रामनारायण चंद्रा पिता छेदुराम सुखदा डभरा को पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा,खरसिया के मदनपुर तेलिकोट धरसा रोड सरकारी आवास के पास लंबे समय से चल रहा था देह व्यापार खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडेय,खरसिया थाना प्रभारी आशीर्वाद के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही, खरसिया पुलिस के द्वारा न्यायालय तहसीलदार (डिप्टी कलेक्टर ) समीर बड़ा के न्यायालय में धारा 151 के तहत पेश किया गया जहाँ से श्रीमान तहसीलदार समीर बड़ा द्वारा अपराध की गम्भीरता एवं लगातार आसपास में खराब होते माहौल को देखते हुये 3 दिन के लिए जेल वारंट जारी कर जेल भेज दिया गया। खरसिया पुलिस अधिकारियों के द्वारा की गई उक्त कार्यवाही एवं पत्रकारों की जागरूकता पर शिवसेना सहित विभिन्न सामाजिक एवँ राजनीतिक संगठनो द्वारा आभार व्यक्त किया जा रहा है। खरसिया सहित तेलिकोट ग्राम के सैकड़ो ग्रामीणों ने एसपी,कलेक्टर को लिखित शिकायत दिया था। खरसिया पुलिस एवं पत्रकारों की सक्रियता से आज खरसिया ने देह व्यपार जैसे घृणित कार्य करने वाले गिरोह पर कार्यवाही से ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button