3 न, वार्ड में अवैध जमीन कब्जा हटाने के मांग को लेकर मोहल्लेवासीयो ने शिवसेना के साथ मिलकर सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
आज वार्ड क्रमांक 3 के मोहल्लेवासियों ने खरसिया शिवसेना इकाई के साथ मिलकर अपने मोहल्ले में हो रहे अवैध कब्जा के बारे जानकारी दी
जिसमे शिवसेना अध्यक्ष ने जगह स्थल में जाके मोहल्ले वासियो से हो रहे अवैध कब्जा के बारे में पता लगाया
जिसमे पता लगा कि अवैध कब्जा करने वाले दबंगों द्वारा अपने घर के निजी समान को कब्जा करने के मंसा से वह रखा गया है जहाँ वार्डवासी एक छोटा सा मंदिर बनवाने चाहते है लेकिन कब्जा धारियों द्वारा जानबूझ कर अपना सामान को कब्जा करने के मंसा से वह रखा गया है जिससे मोहल्लेवासी द्वारा समान को हटाने को कहते है तो कब्जाधारियों द्वारा गाली, गलौज, मारपीट, किया जाता है
पूर्व में भी कब्जा धारियों द्वारा अवेध जमीन कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत शिवसेना के कार्यकर्ताओं व मोहल्लेवासीयो ने पूर्व में भी SDM साहब को ज्ञापन दिया गया था जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है
कब्जाधारियों द्वारा मोहल्लेवासी से कहा गया था कि मैं यह पर सामाजिक भवन एवं चबूतरा बनवा रही हु
जैसे ही मोहल्लेवासियो को आशंका हुआ कि अवैध जमीन कब्जा हो रहा है तुरंत इसकी सूचना नगरपालिका मुख्य अधिकारी को अवैध कब्जा को रुकवाने के नाम ज्ञापन दिया था !जिसमे एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही होने की स्थिति में आज खरसिया शिवसेना इकाई के साथ मिलकर नायाब तहसीलदार साहब को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द अवैध कब्जा को हटाने का मांग किया गया व उस जगह में मंदिर बनवाने का भी मांग किया गया
मांग पूरा नही होने की स्तिथि में तहसील कार्यकाल का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी
ज्ञापन देने गये समस्त वार्डवासी एवं शिवसेना खरसिया इकाई के कार्यकतगढ़ उपस्थित रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button