Raigarh : ब्लड बैंक के लिए दिए थे 55 लाख, कहां हुआ खर्च?
स्वास्थ्य विभाग को सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड बैंक स्थापना के लिए डीएमएफ से 55.50 लाख रुपए आवंटित
रायगढ़। आम आदमी को ब्लॉक स्तर पर भी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए डीएमएफ का मुंह खोल दिया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड बैंक खोलने के लिए भी 55 लाख रुपए दिए गए थे। लेकिन एक भी स्थान में ब्लड बैंक शुरू नहीं हो सका। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को अगर खून की जरूरत पड़ती है तो ब्लड बैंक की सुविधा नहीं होने से उन्हें रायगढ़ शहर के अस्पताल में ही आना पड़ता है। कई मरीजों की असमय मृत्यु भी हो जाती है।
समय पर ब्लड नहीं मिलने के कारण इलाज नहीं मिल पाता है। इसलिए 21-22 में स्वास्थ्य विभाग को सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड बैंक की स्थापना करने के लिए 55.50 लाख रुपए आवंटित किए गए थे। इस राशि का इस्तेमाल किसी दूसरे काम में कर लिया गया। ब्लड बैंक तो तैयार ही नहीं किए गए। इस राशि का आवंटन कहां-कहां किया गया यह भी जानकारी नहीं है। ब्लड बैंक के लिए मिली रकम को किसी दूसरे काम में खर्च कर दिया गया।
डीएमएफ की सबसे ज्यादा राशि स्वास्थ्य विभाग को
कोरोना काल में डीएमएफ की राशि का इस्तेमाल मनमाने तरीके से किया गया। छोटे-छोटे उपकरण भी थोक में खरीदे गए। इसकी दर भी अधिक थी। वेंडरों को खुश करने के लिए क्रय आदेश जारी किए गए। कोविड के दौरान क्रय की गई सामग्री कहां है, इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button