शिकसा नित कार्यक्रम द्वारा शिक्षकों के प्रतिभा को निखार रहा है : सारथी
शिकसा नित कार्यक्रम द्वारा शिक्षकों के प्रतिभा को निखार रहा है : सारथी
(शिकसा माता का जगराता का हुआ आयोजन)
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर “माता का जगराता” का आयोजन संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना भारत माता खटकर सहा. शिक्षक नवापारा बिलाईगढ़, राजगीत युगेश्वरी साहू सहा. शिक्षक पवनी बिलाईगढ़ ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।
प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने अपना विचार प्रगट करते हुए नवरात्रि पर प्रकाश डाला।
कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने बताया कि शिकसा नित नये कार्यक्रम का आयोजन कर हर पर्व व त्यौहार मिलकर मनाते हैं ।
कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान व महासचिव जांजगीर राधेश्याम कंवर ने कार्यक्रम के सफलता के लिये प्रतिभागियों व उपस्थित साथियों बधाई दिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कहा कि नवरात्रि नारी शक्ति के आराधना से शुरू होता है शिकसा नित नये कार्यक्रम के द्वारा शिक्षकों के प्रतिभा को निखार रहे है।
कार्यक्रम में चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर, निहारिका तिवारी सहा.शिक्षक सिमगा, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती, चन्द्रप्रभा दुबे सहा. शिक्षक पनगांव बलौदाबाजार, लक्ष्मी नारायण क्षत्री व्याख्याता परसदा खुर्द सक्ती, प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन, दर्शना सावडे व्याख्याता चरोदा, शालिनी साहू व्याख्याता जंजगिरी चरोदा, अन्नपूर्णा यदु सहा. शिक्षक पनगाँव, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ़, शिव कुमार निर्मलकर शिक्षक नारधा धमधा, सुनीता जर्नादन शिक्षक मुड़पार धमधा दुर्ग, मोना रावत सहायक शिक्षक बनगाँव बालोद, अश्विनी कुमार उइके सहायक शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर, शिवकुमार अंगारे से.नि.शिक्षक बंगला मटिया बालोद,रामलाल कोसले प्रधान पाठक बछौद जांजगीर, चेतन सिंह चौहान व्याख्याता आरंग, मीना भारद्वाज व्याख्याता गोगांव रायपुर, संप्रति भारद्वाज कक्षा नवमी रायपुर, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा आदि ने गीत व भजन प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।
✍️ आचार्य एस. के. भंवर (प्रबन्ध सम्पादक)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button