प्राचार्य अधिस्थापन प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न
प्राचार्य अधिस्थापन प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न:-
उत्कृष्ट विद्यालय की परी संकल्पना को साकार करने शिक्षा प्रशासन अकादमी के संचालक टी.सी.महावर एवं प्रशिक्षण संचालक डॉ आभा बैरागी के निर्देशन में राज्य शासन द्वारा पूरे प्रदेश से 33 जिलों के भिन्न-भिन्न ब्लॉकों में पदस्थ प्राचार्यो का 12 दिवसीय अधिस्थापन प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें राज्य शासन के प्राध्यापकों एवं सेवानिवृत्त सचिव स्तरीय IAS अधिकारियों में सी.एच. बेहार, बी.के. अग्रवाल विवेक जोगलेकर, ललित साहू, डॉक्टर के.सुब्रमण्यम, डॉ अभिषेक दुबे, डॉ प्रदीप शुक्ला, डॉ. नीलम अरोरा, आशीष शर्मा, के.के बाजपेई, डी. दर्शन.डॉ. एस.मणि त्रिपाठी, डॉ.जयशंकर सिंह (डीन इलाहाबाद विश्वविद्यालय), सी.जे. खत्री दीप्ति शर्मा, विवेक कुमार मिश्रा, डी.डी. शर्मा, ए.के. सोमशेखर,श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती श्रद्धा थवाईत एवं सुश्री भूमिका निषाद के द्वारा लोक सेवा गारंटी,सूचना केअधिकार,शिक्षा के अधिकार अनुकंपा नियुक्ति,विभागीय जांच, वित्तीय अधिकार,पदोन्नति क्रमोन्नतिअधिनियम,सिविल सेवा एवं शर्तें, प्रशासनिक एवं अकादमिक मैनेजमेंट,आचरण नियंत्रण संहिता, पास्को एक्ट, भंडार क्रय नियम, चिकित्सा परिचर्या संबंधी जानकारी प्रदान की गई साथ ही प्रशासन अकादमी द्वारा दक्षिण बस्तर की सुदूर अंचल स्थित नारायणपुर जिले में स्थापित रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ का दो दिवसीय भ्रमण कराया गया जहां शाला प्रबंधन एवं स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी सड़क पर्यावरण एवं स्वच्छता का मानवीय मूल्यों की आवश्यकता के साथ किस प्रकार संवर्धन किया जा सके? जिसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, उक्त अधिस्थापन प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली (डभरा) के प्राचार्य टीकाराम सारथी ने एक भेंटवार्ता में बताया कि शिक्षा संस्थानों के लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण आवश्यक है,जिससे शालाओं में मानव संसाधन का सही उपयोग कर शाला का सर्वांगीण विकास किया जा सके, नवीन जिला शक्ति से लक्ष्मीनारायण चौहान प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमापाली (जैजैपुर)राघवेंद्र राठौर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलनी (जैजैपुर)शैलेंद्र कुमार कमलेश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकर्रा (मालखरौदा)एवं राम सिंह पटेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाजंग (सक्ति)ने प्रशिक्षण में विशेष रूप से भाग लिया साथ ही प्रशिक्षण के लिए अवसर प्रदान करने हेतु सभी प्राचार्यों ने जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे का आभार व्यक्त किया है।
✍️ आचार्य एस. के. भंवर (प्रबंध संपादक “गौरव दुनिया न्यूज़”)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button