
▪️जल्दबाजी में गलती से दूसरे नाम के खाते में पैसा डल जाने पर बनारस निवासी चंद्रशेखर सरोज ने किया पैसा वापस, दिया मानवता व नैतिकता व जिंदादिली का परिचय*
*▪️जल्दबाजी में गलती से दूसरे नाम के खाते में पैसा डल जाने पर बनारस निवासी चंद्रशेखर सरोज ने किया पैसा वापस, दिया मानवता व नैतिकता व जिंदादिली का परिचय*
*▪️जल्दबाजी में गलती से दूसरे नाम के खाते में पैसा डल जाने पर चंद्रशेखर ने किया पैसा वापस, दिया मानवता व नैतिकता का परिचय*
खरसिया / नीतीन तीवारी गुरुद्वारा लाईन के निवासी हैं, कल शाम 4-5 बजे अपने किसी परिचित चंद्र शेखर नाम के व्यक्ति को 24750 रुपये फोन पे ट्रांसफर कर रहें थे, किंतु गलती से किसी दुसरे चंद्रशेखर सरोज जो की बनारस के निवासी है (नामक शख्स )के खाते में चला गया, एक नाम होने कि वजह से गलतफहमी हो गई और जब से पेमेंट ट्रांसफर हुऐ हैं तब से चंद्रशेखर का मोबाईल आउट ऑफ रेंज या स्विच ऑफ बता कर था, जिससे पेमेंट डालने वाले खरसिया नितिन तिवारी व परिजनो में दुख व चिंता का माहौल निर्मित हो गया।
तब इस घटना कि सुचना थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम जी को दिया गया, व उन्होंने फोन कर समझाइस दी गई ।
गौरव दुनियां के संपादक अमित साहू ने स्वयं चंद्रशेखर सरोज जी से फोन पर बात की तो चंद्र शेखर ने बताया कि मेरे खाते में पैसे आए थे और मैं उसे वापस देना भी चाहता था किंतु मोबाईल की बैटरी लो हो जाने की वजह से स्विच ऑफ हो गया, फ़िर मेने चार्ज कर रात 10.50 मिनट पर ही स्वयं नीतीन शर्मा के पैसा लौटा दिए है जो की उन्होंने मानवता व नैतिकता का संदेश दिया ।
जिससे पूरे खरसिया में चंद्र शेखर जी के नेक दिली व मानवता व नैतिकता की चर्चा हो रही है व सभी ने चन्द्रशेखर को साधुवाद व्यक्त की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button