♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जांजगीर-चांपा मालखरौदा दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला षातिर गिरोह गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा

मालखरौदा दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला षातिर गिरोह गिरफ्तार

जिला रायगढ थाना खरसिया थाना सक्ती के चोरी का खुलासा।

 

सोना एवं चांदी, मोटर सायकिल तथा एल.ई.डी. टी.व्ही किमती जुमला 2,00,000 रू. मसरूका आरोपियों से जप्त।

 

दिनांक 19.08.2022 को प्रार्थी मनोज कुमार साहू पिता भोजराम साहू उम्र 37 वर्ष ग्राम डोंगरीडीह थाना मालखरौदा थाना मालखरौदा उप. आकर रिपोर्ट कराया कि दिनांक 18-19.08.2022 के मध्यरात्रि गाॅव डोंगरीडीह के दुर्गा मंदिर में कोई अज्ञात चोर दुर्गा मंदिर अंदर से दुर्गा मां के मूर्ति से सोने का 02 नग बाली, 01 नग नथनी, 01 नग सोने का लाॅकेट, 01 नग बेनटेक्स का झालर कीमती करीबन 15100 रुपये एवं दान पेटी से रकम चेारी कर ले गया है कि रिपोर्ट दर्ज किया गया। घटना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के पता तलाष हेतु उप निरीक्षक सुरेष धु्रव थाना प्रभारी सारागांव के नेतृत्व में गठित टीम को अज्ञात आरोपियों के पता तलाष हेतु लगाया गया। तत्पष्चात् श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ती श्री मो. तसलीम आरिफ तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय चन्द्रपुर श्री भवानी षंकर खुंटिया के मार्गदर्षन में टीम द्वारा घटना स्थल जाकर घटना घटना का निरीक्षण कर संभावित स्थानों में गोपनीय सूत्र लगाया गया। गोपनीय सूत्र के द्वारा जानकारी दी गई कि आदतन अपराधी षांति कुमार गबेल पिता स्व.ं तामेष्वर सिंह उम्र 29 वर्श साकिन गांडाबोरदी थाना खरसियां जिला राययढ घूम घूमकर क्षेत्र में चोरी कर रहा है जिसकी पतासाजी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर सक्ती के ओम ट्राली में संदीप गुप्ता के यहां पैसा वसूली का काम करना एवं पैसा वूसली के लिए घमने के दौरान क्षेत्र में खालजी घरों का रेकी कर रात में चोरी करना एवं चोरी के सामान जेवरों को संदीप गुप्ता के पास बेचना बताया तथा दिनांक 18-19.08.2022 के रात्रि अपने साथी षिवरात्रि सिदार उर्फ दउआ पिता मनहरण सिदार उम्र 23 वर्ष साकिन गांड़ाबोरदी थाना खरसियाॅ के साथ अपने अपाचे मो.सा. से ग्राम डोंगरीडीह थाना मालखरौदा जाकर गांव के दुर्गा मंदिर अंदर से सोने का जेवर एवं दान पेटी से रकम चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके निषानदेही में चोरी गये जेवर बरामद किया गया। आरोपियों से सक्ती, मालखरौदा, अडभार क्षेत्र में हुए चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 18-19.08.2022 के दरम्यानी रात्रि ग्राम बंदोरा के एक मकान से एक एल.ई.डी टी.व्ही. चेारी करना स्वीकार किये चोरी किये उपरोक्त चोरी के मसरूका को 01. संदीप गुप्त पिता स्व. षिवप्रसाद गुप्ता उम्र 38 वर्श साकिन वार्ड क्र. 09 सक्ती थाना सक्ती 02. रतिराम पटेल पिता गंगाराम पटेल उम्र 38 वर्श सािकन बड़देवगाॅव थाना खरसियाॅ को बेचना बताये इसके अतिरिक्त आरोपीगणों द्वारा खरसिया एवं सक्ती थाना क्षेत्र से चांदी का सामान चोरी करने पर धारा 41(1-4)दप्र.स./457,380 भादवि के तहत् चंादी के जेवर जप्त किया गया है।

 

आरोपियों एवं खरीदारो से जप्त सोने चांदी के मसरूका मोटर सायकिल तथा एल.ई.डी. टी.व्ही-

(1) चांदी का चैन – 01 नग

(2) चांदी का पायल – 02 जोड़ी

(3) चांदी का ब्रेसलेट – 02 नग

(4) चांदी का अंगुठी – 95 नग

(5) चांदी का चूड़ा – 15 नग

(6) पायल की कड़ी – 07 नग

(7) चांदी की घुंघरु –

(8) पीतल का चूड़ा –

(9) बाजारु लाॅकेट –

(10) बाजारु कान का टाॅप –

(11) एल.ई.डी.टी.व्ही.सैमसंग कम्पनी

(12) एल.ई.डी टीव्ही. अकाई कंपनी

(13) मोटर सायकल टी.व्ही.एस. अपाचे

(14) मोटर सायकल बजाज डिस्कवर

(15) नगदी रकम 3700 रू.

जुमला कीमती 2,00,000 रुपये दो लाख रूपये।

इस प्रकार मंदीर चोरी एवं थाना खरसिया थाना सक्ती क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने एवं चोरी गये मसरूका बरामद करने में गठित टीम के सदस्य उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सउनि दिलीप सिंह, सउनि संतोश तिवारी, प्र.आर. मनोज तिग्गा,लक्ष्मीकांत कश्यप राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक रोहित कहरा, मनीश राजपूत, अर्जुन यादव एवं थाना मालखरौदा से निरीक्षक प्रवीण राजपूत उनि आर. एल. टोण्डे उनि नवीन पटेल एवं थाना/चैकी स्टाफ सराहनीय योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129