जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज़ादी का अमृत महोत्सव थीम पर शनिवारिय कार्यक्रम अंतर्गत प्रस्तुत किये गए विविध गतिविधियां
रायगढ़ । जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ द्वारा 15 अगस्त से पूर्व दिनाँक 13 अगस्त 2022 को शानिवारिय कार्यक्रम के तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय के बी एड के छात्र छात्राओं व स्कूल के बच्चों द्वारा आज़ादी की अमृत महोत्सव थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देश भक्ति से ओतप्रोत विविध गतिविधियां आयोजित की गई ।आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत भाषण ,समूह एवं एकल गायन ,समूह नृत्य की सुमधुर प्रस्तुति दी गई।जिसकी तारीफ उपस्थित सभी किया।छोटे बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता द्वारा सभी का ध्यान आकृष्ट किया वही विद्यालय के बच्चों एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से देश भक्ति गीत पर समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी का मन मोहा । शानिवारिय कार्यक्रम का शुभारंभ जानकी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के संस्था प्रमुख शिरीष सारडा ,प्राचार्य तेजराम नायक, डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने विद्या की अधिष्ठात्री माँ शारदा एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप आलोकीत तथा पुष्प अर्पित कर किया ।ततपश्चात विद्यालय के शांति ने कार्यक्रम में उपस्थित शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ तथा बच्चो को पंद्रह अगस्त की अग्रिम बधाई एवं शुभकामना दी। प्राचार्य तेजराम नायक ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी प्रदान तथा विद्यालय के बच्चों एवं महाविद्यालय (बी एड)द्वारा कार्यक्रम के लिए किए गए मेहनत की प्रशंसा की। डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत अपने विचार रखें । कार्यक्रम का आभार प्रकट संस्था प्रमुख शिरीष सारडा ने किया उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए प्रेरित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन बी एड के छात्रों ने की।इस अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ तथा छात्र छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button